Trust Logo
|| हरि ओउम् ||

Mata Dhanpati Devi Charitable Trust

NGO No. - HR/2017/0119039 | Regd. No. 690 Dt. 23-1-2006
Email: mddct2006@gmail.com | Website: www.matadhanpatidevi.com
Like us at: Facebook Page
Founder
Office : New Building, Shant Nagar, Near Jangra School, Kath Mandi, Rohtak-124001 (Haryana)
पंजीकृत एवं गैर-लाभकारी संस्था

माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट

माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना वर्ष 2006 में इस उद्देश्य के साथ की गई थी कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सही मार्गदर्शन और आगे बढ़ने के अवसर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँ। शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की सबसे मजबूत नींव है।

0

विद्यार्थियों का वार्षिक मार्गदर्शन (17 से शुरू)

0

% से अधिक बोर्ड सफलता दर

2006

से निरंतर सेवारत (23 जनवरी)

Trust History

हमारी यात्रा

23 जनवरी 2006 से शुरू हुई एक संकल्प यात्रा।

स्थापना के प्रारंभिक वर्षों में ट्रस्ट ने सीमित संसाधनों और छोटे स्तर पर कार्य आरंभ किया, किंतु निरंतर समर्पण, पारदर्शिता और अनुशासित प्रयासों के माध्यम से आज यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय और सम्मानित नाम बन चुकी है। ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों में सैकड़ों विद्यार्थियों को शैक्षणिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाते हुए उनके जीवन को नई दिशा प्रदान की है।

"हमारा मानना है कि शिक्षा ही व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के समग्र विकास का सबसे सशक्त माध्यम है।"

हमारा उद्देश्य

हम क्यों कार्य करते हैं?

माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मेधावी छात्र केवल आर्थिक अभाव या संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों, क्षमताओं और उज्ज्वल भविष्य से वंचित न रहे।

  • आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना
  • बोर्ड परीक्षाओं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्पित और परिणाम-उन्मुख कोचिंग प्रदान करना
  • ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना
  • विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, नैतिकता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना
  • समाज में शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना

हम क्या करते हैं

समग्र विकास का वातावरण

निःशुल्क कोचिंग

उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री और निःशुल्क कक्षाएं।

बोर्ड परीक्षा तैयारी

कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की विशेष तैयारी।

प्रतियोगी परीक्षाएं

इंजीनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक, आईटीआई हेतु मार्गदर्शन।

हॉस्टल सुविधा

योग्य विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल एवं रहने की सुविधा।

करियर काउंसलिंग

कॉलेज चयन एवं भविष्य की योजना संबंधी मार्गदर्शन।

व्यक्तित्व विकास

अनुशासन, नैतिक शिक्षा एवं जीवन कौशल कार्यक्रम।

हमारी उपलब्धियाँ

निरंतर और ईमानदार प्रयासों परिणाम

  • स्थापना के शुरुआती वर्षों में मात्र 17 विद्यार्थियों से आरंभ होकर आज 160+ से अधिक विद्यार्थियों का वार्षिक मार्गदर्शन
  • बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक सफलता दर
  • NIT, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं विभिन्न सरकारी संस्थानों में विद्यार्थियों का चयन
  • अनेक विद्यार्थियों द्वारा 70% से 90% तक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक पहचान एवं विश्वास

उत्कृष्टता

के 18+ वर्ष

दृष्टि (Vision)

एक ऐसे समाज का निर्माण करना जहाँ प्रत्येक प्रतिभाशाली छात्र को, उसकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सही मार्गदर्शन और आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध हों।

मिशन (Mission)

  • शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को सशक्त बनाना
  • योग्य विद्यार्थियों को सही दिशा, संसाधन और सहयोग प्रदान करना
  • विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और समाजोपयोगी नागरिक बनाना
  • शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का प्रभावी माध्यम बनाना

हमारी सोच

माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का दृढ़ विश्वास है कि सही मार्गदर्शन, अनुशासन और निरंतर सहयोग के माध्यम से हर विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है। ट्रस्ट शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन बदलने और समाज को आगे बढ़ाने का माध्यम मानता है। समाज और राष्ट्र के विकास में सकारात्मक योगदान देना ही ट्रस्ट की सबसे बड़ी प्रेरणा और प्रतिबद्धता है।

ट्रस्टी बोर्ड
माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट