प्रगति रिपोर्ट
1. संस्था परिचय, स्थापना एवं उद्देश्य
माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, रोहतक, वर्ष 2006 में समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर स्थापित किया गया। संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा के अवसर प्रदान करना एवं आत्मनिर्भर नागरिक बनाना है। उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करके सशक्त बनाना तथा गरीबी की गर्त से निकाल कर इनके भविष्य का नवनिर्माण करना है । प्रारंभ में 17 छात्र–छात्राओंके साथ आरंभ हुई यह पहल आज सैकड़ों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का आधार बन चुकी है।
संस्था की स्थापना का मूल उद्देश्य उन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना हैं जो आर्थिक कारणों के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ट्रस्ट न केवल निशुल्क शिक्षा का प्रबन्ध करता है, बल्कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक, नैतिक एवं सामाजिक उन्नति पर भी समान रूप से ध्यान देता है। ट्रस्ट नियमित रूप से पुस्तकों, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, ट्यूशन आदि की व्यवस्था करता है, जिससे विद्यार्थी बिना किसी आर्थिक दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
2. वर्ष (2024-25) सत्र की प्रमुख उपलब्धियाँ तथा वर्तमान शैक्षणिक सत्र (2025–26)
- ट्रस्ट द्वारा शिक्षित आर्थिकरूप से कमजोर वर्ग के अनेक छात्रो ने CA और BTech करके सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की कंपनियों में ₹15 लाख से ₹ 40 लाख वार्षिक वेतन पर कार्य कर रहें है।
- एक छात्रा उत्तर प्रदेश पुलिस और एक छात्रा दिल्ली पुलिस कार्यरत हैं।
- लगभग 300 विद्यार्थी विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत होकर अपने परिवारों का गौरव बढ़ा रहे हैं।
- इसके अतिरिक्त अनेक विद्यार्थियों ने MBBS, BDS, BAMS और Bsc NURSING को सफलतापूर्वक पास करके तथा अपना मुकाम हासिल करने के साथ-साथ अपने माता-पिता व ट्रस्ट का नाम रौशन किया है, जो संस्था के लिए गर्व का विषय है।
- वर्ष 2024-25 सत्र में 12वीं कक्षा के 21 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थियों ने ‘मेरिट’ सूची में स्थान प्राप्त किया, वहीं 10वीं कक्षा के 21 में से 18 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए। 8 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर संस्था का नाम रोशन किया।
- वर्ष 2025–26 में संस्था के संरक्षण में 19 विद्यालयों के लगभग 272 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
- वर्तमान समय ट्रस्ट प्रतिदिन चौथी(4) कक्षा से लेकर 12वी कक्षा (मेडिकल, नॉन- मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स) तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति में निरंतर सुधार हो रहा है।
3. सामाजिक एवं जनसेवा गतिविधियाँ
ट्रस्ट न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर, नेत्रदान जागरूकता अभियान, एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन करती है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना विकसित की जाती है, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
4. भविष्य की योजनाएँ एवं विकास कार्य
ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समीप 450 वर्ग गज भूमि क्रय की गई है, जहाँ लगभग ₹3 करोड़ की अनुमानित लागत से नया शैक्षणिक भवन का निर्माण किया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, कंप्यूटर लैब, लिफ्ट और प्रशिक्षण हॉल है । संस्था आप सभी सहयोगियों से अपेक्षा करती है कि आप इस महान कार्य में अधिक से अधिक सहयोग देकर आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करें।
5. धन्यवाद
माता धनपति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी दानदाताओं, शुभचिंतकों एवं समाजसेवियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करता है, जिनके सहयोग से यह सेवा–यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है। संस्था का संकल्प है कि वह प्रत्येक वर्ष और अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देती रहेगी। आप से विनती है कि आप अपने सहयोगियों में से कम-से-कम एक व्यक्ति को ट्रस्ट की सदस्यता ग्रहण हेतु प्रेरित करें, ताकि इस शिक्षा-सेवा अभियान को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।